Tuesday, 28 June 2011

सेम टू सेम.....: )

टीचर : तुम्हारा और हरीश का उत्तर एक जैसा है वो कैसे ?
संजू  : वो सर , प्रश्न भी बिल्कुल सेम सेम था इसलिए . 

पुराना प्राणी

टीचर ( संता से ) - दुनिया का सबसे पुराना प्राणी कौन है ?
संता - ज़ेबरा
टीचर - वो कैसे ?
संता - क्योंकि वह ब्लैक एंड व्हाइट है .

Wednesday, 15 June 2011

पहेली .........!

एक आदमी ने दूसरे आदमी से कहा "अगर तुम मुझे बता दो कि मेरे हाथ में क्या है तो मैं तुम्हें वो बटन दे दूंगा ".
दूसरा ने बोला "कुछ इशारा दो ".
पहला ने बोला "गोल गोल ,बीच में चार छेद ".
दूसरे ने बड़े उत्साह से कहा "स्कूटर का पहिया".

आया सावन झूम के :)

संता ने नयी कार खरीदी .उसने उस पर लिखवाया "सावन को आने दो ".
एक दिन उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया .
जिस ट्रक से उसका एक्सीडेंट हुआ उसके ऊपर लिखा था "आया सावन झूम के ".
हा हा हा हा .......!!!

Tuesday, 14 June 2011

फोन आये तो कह देना !

पापा घर से बाहर जा रहे थे .बाहर जाने से पहले वे बच्चों से बोले कि "कोई फोन आये तो कहना कि पापा घर पर नहीं हैं इसलिए आप थोड़ी देर बाद फोन कीजिएगा और सुनो ठीक से बात करना गधों की तरह ही ही मत करना ."
पापा के जाने के बाद फोन की घंटी बजी,बच्चे ने फोन उठाया और बोला "पापा घर पर नहीं हैं इसलिए आप थोड़ी देर बाद फोन कीजिएगा और सुनिये ठीक से बात करिए गधों की तरह ही ही मत करिए ."

Friday, 10 June 2011

रोटी भी दे देते...!

एक दिन गलती से चुन्नू के हाथ से एक भिखारी के सिर पर सब्जी गिर गयी .
भिखारी बोला, "सब्जी तो गिर ही गयी है ,रोटी भी दे दो , खा लूँगा ....!!!"
ha ha ha :)

Thursday, 9 June 2011

क्या भगवान को देखा है ?

प्रोफेसर साहब पढ़ा रहे थे .विषय था - भ्रम और विश्वास . उन्होंने छात्रों से पूछा," क्या किसी ने भगवान को देखा है?" सबका जवाब था ,"नहीं"
"क्या किसी ने उसकी आवाज़ सुनी है?" सबने सिर हिलाया ,"नहीं"
क्या तुममे से किसी ने उसे छुआ है? छात्रों ने फिर कहा,"नहीं"
प्रोफ़ेसर साहब बोले,"इसका मतलब है कि भगवान नाम की कोई चीज़ नहीं है. यह कोरा भ्रम है. बस,विश्वास की बात है .इस बारे में क्या किसी को कुछ कहना है?"
एक छात्र खड़ा हुआ और अपने साथियों से बोला,"क्या किसी ने सर का दिमाग देखा है?" सबने कहा,"नहीं"
"क्या किसी ने सर के दिमाग से आती कोई आवाज़ सुनी है? या उनके दिमाग को छुआ है?" सभी ने कहा ,"नहीं"
वह ज़रा जोर से बोला,"यानी........!"


Sunday, 5 June 2011

TREE o' TREE

MY TREE MY TREE
I love my tree
Your leaves are one, two and three
But you are always free

You can stand in any season
Your leaves are like a fun
Everyone likes your shade
But you always stand straight
My tree my tree……!
   
You keep our earth green
Your flower jasmine is like a queen
You don't have any speed
But you are our first need
My tree my tree……! 

This poem is written by me on WORLD ENVIRONMENT DAY.

Friday, 3 June 2011

राधेलाल -बांकेलाल

राधेलाल -आज तो पांच रुपयों में तीन अमरुद मिल गये .
बांकेलाल-वो कैसे ?
राधेलाल -एक मैंने पाँच रुपये में ख़रीदा, एक मैंने चोरी किया और एक जब उस दुकानदार ने मुझे मारने के लिए फेंका तो मैंने कैच कर लिया.

Thursday, 2 June 2011

संता-बंता

संता अपने चीनी दोस्त से मिलने अस्पताल गया. वहाँ उसका दोस्त तीन शब्द बोलकर मर गया.
वह तीन शब्द थे - ची चो चाई.
संता को समझ ना आने पर उसने एक चीनी आदमी से पूछा तो उसने कहा कि इसका मतलब होता है -ऑक्सीजन पाइप से पैर हटा
.ha ha ha.......!!